रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले के चाकघाट थाना क्षेत्र से यूपी निवासी एक छात्र का गुरुवार की सुबह अपहरण होने की जानकारी लगते ही एमपी पुलिस हरकत में आ गई। समय गंवाए बिना सक्रिय हुई पुलिस को आखिरकार सफलता हाथ लगी और पुलिस ने सोहगी थाना के बराखुर्द के जंगल से छात्र को न सिर्फ सकुशल छुड़ा लिया बल्कि एक नाबालिग आरोपी भी पुलिस के हाथ लगा है, जबकि उसका साथी जंगल में भागने में सफल हो गया। बताया गया है कि आरोपियों द्वारा राशि की मांग गूगल पेमेंट पर की जा रही थी। उनके द्वारा जो नंबर स्वजनों को दिया गया था वह नंबर 7566125286 जो कि दिव्यांश मिश्रा के नाम पर रजिस्टर्ड है। घटना चाकघाट की बघेड़ी क्षेत्र की बताई गई है।
स्कूल जाने के लिए निकला था
बताया जा रहा है कि बार्डर पार यूपी के खीरी गांव का रहने वाला कक्षा 10वीं का छात्र प्रियांशु मिश्रा पुत्र सुरेश मिश्रा 17 वर्ष निवासी नवादा थाना खीरी जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश गुरुवार की सुबह चाकघाट के पास अपने स्कूल जाने के लिए निकला था। वह सड़क के किनारे वाहन का इंतजार कर रहा था। इसी बीच बाइक सवार दो युवक उसे स्कूल पहुंचाने की बात कहते हुए न सिर्फ बाइक में बैठा लिए बल्कि उसे सोहागी पहाड़ के रास्ते बराखुर्द के जंगल में बंधक बना कर रखे हुए थे।
50 हजार रुपये की मांगी थी फिरौती
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने छात्र के परिजनों से 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी थी। इसके लिए उन्होंने गूगल पे पर रुपये भेजने को कहा था। छात्र के परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और चाकघाट एवं सोहगी पुलिस ने एसडीओपी समरजीत सिंह के नेतृत्व में साइबर सेल की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर ली वहीं बराखुर्द के जंगल में सर्चिग करके आरोपियों तक पहुंच गई।
यूपी पुलिस भी पहुंची चाकघाट
छात्र के अपहरण मामले की जानकारी लगते ही यूपी पुलिस भी चाकघाट पहुंच गई। वहीं घटना को लेकर दोनों राज्यों की पुलिस जांच करने के साथ ही आरोपित से क्षेत्र में घटी घटनाओं को लेकर पूछताछ कर रही है।